सिद्धार्थनगर डीवीएनए। जिले में बदमाशो के हौसले इतने बुलंद है कि वह खुलेआम राह चलते लोगो के साथ असलहे की नोक पर लूट की घटनाओ को अंजाम दे रहे...

सिद्धार्थनगर डीवीएनए। जिले में बदमाशो के हौसले इतने बुलंद है कि वह खुलेआम राह चलते लोगो के साथ असलहे की नोक पर लूट की घटनाओ को अंजाम दे रहे है।
ताज़ा मामला गोल्हौरा थानाक्षेत्र के भिटिया चौराहे के पास का है। जंहा कल शाम एक फर्म का मुनीम कलेक्शन का 3 लाख 92 हजार रुपया लेकर बाँसी से इटवा जा रहा था। तभी रास्ते मे भिटिया चौराहे के पास बाइक सवार बदमाशो ने उसे अचानक रोक लिया और कनपटी में पिस्तौल लगाकर रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले।
बदमाशों से लुटते ही व्यापारी ने शोर मचाया तो आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुची पुलिस छानबीन में जुट गई है।
वहीं लूट के इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम ने बताया कि एक फर्म का मुनीम कलेक्शन के रुपये लेकर इटवा जा रहा था । इनके द्वारा लूट की घटना बताई गई है ।इनसे तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है साथ ही आगे की कार्यवाही की जा रही है।
संवाद वसीम अब्बासी