अजमेर (डीवीएनए)। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में उद्योग मंत्री बनाए जाने...

अजमेर (डीवीएनए)। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में उद्योग मंत्री बनाए जाने के बाद सूफ़ी संत ख्वाजा साहब की दरगाह में शुकराना अदा करने पहुंचे।
अज़मेर में महान सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में 809 वे उर्स में अकीदत मन्दों की भीड़ बढ़ने लगी इसी अवसर पर कई नेता अभिनेता दरगाह में अपनी मन्त मुराद लेकर आते है, बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन को बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार में उद्योग मंत्री बनाया ।उद्योग मंत्री बनने के बाद ख्वाजा साहब की दरगाह में शुकराना की चादर पेश करने पहुँचे, उनके साथ अज़मेर के उप महापौर नीरज जैन , देवेंद्र सिंह शेखावत भाजपा के अज़मेर के प्रवक्ता सैयद अफशांन चिश्ती भी मौजूद थे।
उन्हें दरगाह के ख़ादिम शेखजादा दौलत चिश्ती व शेखजादा रमजान चिश्ती व शेखजादा तवंगर चिश्ती ने ज़ियारत कराई उसके बाद दस्तार बंदी करके दरगाह का तबरुक भी दिया।
संवाद:- नज़ीर क़ादरी