महाराजगंज (डीवीएनए)। भारतीय जनता युवा मोर्चा महाराजगंज द्वारा सिसवा विकासखंड अंतर्गत ग्राम सिसवा बुजुर्ग के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गिरिजेश ...

महाराजगंज (डीवीएनए)। भारतीय जनता युवा मोर्चा महाराजगंज द्वारा सिसवा विकासखंड अंतर्गत ग्राम सिसवा बुजुर्ग के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गिरिजेश जयसवाल को सेवा योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सेवा योद्धा सम्मान पत्र पर लिखा है कि कोरोना वायरस के समय आपके द्वारा की गई उत्कृष्ट सेवा ने मानवता की नई मिसाल स्थापित की है, आपने एक योद्धा की तरह सेवा कर्म किया है, जिसके लिए मैं पंकज चैधरी सांसद महाराजगंज आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं एवं आपको कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित करते हैं।