अजमेर (डीवीएनए)। हज़रत ख्वाजा मुईन उद्दीन हसन चिश्ती के 809 वे उर्स के मौके पर भारत रत्न लता मंगेशकर ओर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की जानिब से...

अजमेर (डीवीएनए)। हज़रत ख्वाजा मुईन उद्दीन हसन चिश्ती के 809 वे उर्स के मौके पर भारत रत्न लता मंगेशकर ओर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की जानिब से चादर पेश की गई।
दरगाह खादिम सैय्यद फरहत संजरी ने बताया कि उन्हें लता मंगेशकर ओर सचिन तेंदुलकर का कॉल आया था कि इस उर्स के मुबारक मोके पर उनकी जानिब से भी दरबार ए ख़्वाजा में चादर पेश करे जिस पर उन्होंने ये चादर पेश की है।
संवाद , मो.नज़ीर क़ादरी