नई दिल्ली (डीवीएनए) आल इंडिया उलेमा बोर्ड ने अनुशासनहीनता की कार्यवाही करने करते हुए महासचिव (वित्त ) वारिस अली, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नाया...
नई दिल्ली (डीवीएनए) आल इंडिया उलेमा बोर्ड ने अनुशासनहीनता की कार्यवाही करने करते हुए महासचिव (वित्त ) वारिस अली, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नायाब अंसारी को कारण बताओ नोटिस और राष्ट्रीय सचिव अंज़र खान को बोर्ड से तत्काल निष्कासन कर दिया है ,
बोर्ड के महासचिव (संगठन) राशिद नसीम सिद्दीक़ी ने कहा कि बोर्ड के अंदर किसी भी क़िस्म की अनुशासनहीनता स्वीकार नहीं की जाएगी, बोर्ड के संविधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोर कमेटी का विशेष दर्जा मिला हुआ है, राष्ट्रीय महासचिव ( संगठन ) को नियुक्ति और निष्कासन के साथ तमाम अधिकार दिए गए है , बोर्ड की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निर्देश पर राष्ट्रीय सचिव अंज़र खान को बोर्ड के निष्कासित करते हुए महासचिव वित्त वारिस अली और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नायाब अंसारी को कारण बताओ नोटस जारी किया गया है ,
राशिद ने कहा कि पिछले दिनों संगठन के महासचिव( वित्त) वारिस अली,उपाध्यक्ष नायब अंसारी व राष्ट्रीय सचिव अंज़र खान ने प्रतिनिधिमंडल के साथ महाराष्ट्रा से समाजवादी पार्टी के विधायक अबु आसिम आज़मी से मुलाक़ात की, इस प्रतिनिधिमंडल की सूचना बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष को समाचार पत्रों से मिलती है, ये अनुशासनहीनता है, इस को संज्ञान लेते हुए महासचिव वित्त और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और राष्ट्रीय सचिव अंज़र खान को बोर्ड से तत्काल निष्कासन कर दिया है