आगरा,फतेहपुर सीकरी में स्थित महान सूफी संत हज़रत शेख सलीम चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के साहबजादे हज़रत ताजुद्दीन उर्फ बाले मियां चिश्ती रहमतुल्ल...
आगरा,फतेहपुर सीकरी में स्थित महान सूफी संत हज़रत शेख सलीम चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के साहबजादे हज़रत ताजुद्दीन उर्फ बाले मियां चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का 460 वां सालाना उर्स मनाया गया। पीरज़ादा सैफ मियाँ चिश्ती ने चादरपोशी और गुलपोशी कर दुनियाभर मे अमन ओ आमान के लिए दुआ फरमायी। पीरज़ादा सैफ मियाँ ने अकीदतमन्दो के साथ उर्स की रस्मे अदा कर लोगों को लंगर तक्सीम किया।
इस मौके पर हाफिज आलम,सैयद मोहसिन अली,हाजी पप्पू, आजम अहमद,चांद कुरैशी, सैयद अली,फईम, हनीफ,आकिब हुसैन आदि मौजूद रहे।