आगरा (डीवीएनए )रबी विपणन वर्ष 2021-22 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेहूँ खरीद 01 अप्रैल, 2021 से प्रारम्भ हो रही है। जनपद में प्रभारी ...
आगरा (डीवीएनए )रबी विपणन वर्ष 2021-22 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेहूँ खरीद 01 अप्रैल, 2021 से प्रारम्भ हो रही है। जनपद में प्रभारी खरीद अधिकारी के रुप’ में अपर जिलाधिकारी (ना0/आ0) आगरा की नियुक्ति की जा चुकी है। कृषि विभाग की गेहूँ उत्पादकता रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष 2021-22 में जनपद उत्पादकता 43.47 मी0 टन प्रति है0 है तथा कुल उत्पादकता 600312.00 मी टन दर्शायी गयी है। जिलाधिकारी द्वारा गेहूं खरीद वर्ष 2021-22 हेतु विपणन शाखा 09, पी०सी०एफ0 38 एवं भा०खा०नि० के 01 गेहूँ क्रय केन्द्र कुल 48 क्रय केन्द्रों को अनुमोदित किया गया है। जिसके अन्तर्गत तहसील- सदर में 06, किरावली में 12, खेरागढ में 16, फतेहाबाद में 02, बाह में 08 एवं एत्मादपुर में 04 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है। इन क्रय केन्द्रों पर कृषक भाई अपना गेहूँ न्यूनतम समर्थन मूल्य रु0 1975 पर बिना किसी कठिनाई के विक्रय कर सकते है। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (ना0/आ0)/जिला खरीद अधिकारी श्री मदन चन्द्र दुबे ने दी।
अपर जिलाधिकारी (ना0/आ0) ने रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूँ विक्रय हेतु जनपद के समस्त कृषकों से अपील की है कि वे स्वयं एवं अन्य किसान भाईयों को जागरूक करते हुये अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन पंजीकरण विभाग के वेबसाइट थ्बेण्नचण्दपबण्पद पर किसी भी जन सुविधा केन्द्र, इन्टरनेट साइबर कैफे आदि के माध्यम से करायें, जिससे अधिकाधिक कृषक बन्धुओं को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त हो सकें। सम्बन्धित पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण दिनांक 01 मार्च 2021 से प्रारम्भ हो चुकें हैं, जो कृषक खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान खरीद हेतु पंजीकरण करा चुकें हैं, उन्हें गेहूँ विक्रय हेतु पुनः पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन आवश्यक संशोधन कर पुनः लॉक करना होगा। किसान के मोबाइन नम्बर पर ओ०टी०पी० भेजा जायेगा, जिसके माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया को लॉक कर पूर्ण किया जायेगा। गेहूँ विक्रय के समय पंजीयन प्रपत्र के साथ कम्प्यूटराईड खतौनी, फोटो युक्त पहचान पत्र, बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छाया प्रति आधार कार्ड साथ लायें। किसी भी समस्या की स्थिति में श्री अजय विक्रम सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी व ब्लॉक स्तर पर तैनात विपणन निरीक्षकों से एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय में स्थापित खरीद नियंत्रक प्रकोष्ठ में दूरभाष नम्बर 8077721318 पर प्रातः 09 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक एवं अपरान्ह 02 बजे से सांय 07ः00 बजे तक दूरभाष नम्बर- 9456495736 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
संवाद , दानिश उमरी