आगरा ,ऑल इंडिया उलमा मशाइख बोर्ड के एकज्युकेटिव मेम्बर व दरगाह कदम रसूल आगरा के गद्दी नशीन शैख़ मुहम्मद शफ़ीक़ लाल शाह क़ादरी अशरफी ने अपने बयान...
आगरा ,ऑल इंडिया उलमा मशाइख बोर्ड के एकज्युकेटिव मेम्बर व दरगाह कदम रसूल आगरा के गद्दी नशीन शैख़ मुहम्मद शफ़ीक़ लाल शाह क़ादरी अशरफी ने अपने बयान में कहा है कि यू पी शिया बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी ने क़ुरान शरीफ के ख़िलाफ़ बयान देकर देश के सद्भाव को खराब करने की नापाक कोशिश की है, उत्तर प्रदेश सरकार को वसीम रिज़वी के ख़िलाफ़ एफ आई आर दर्ज कराकर फ़ौरन ही गिरफ्तार कराना चाहिए, वसीम रिज़वी अपने निजि स्वार्थ के लिए मुल्क के अमनो अमान के लिए खतरा बना हुआ है, इसे फ़ौरन से पेशतर जेल भेजा जाना चाहिए क्योंकि हमारे देश का मुसलमान ही नही बल्कि हर नागरिक अमन की हिमायत करता है चाहे वो किसी भी मज़हब या धर्म का हो इस लिए वसीम रिज़वी जैसे सिर फिरे लोगों को बख्शा नही जाना चाहिए, शेख मुहम्मद शफ़ीक़ ने आवाम से अपील की है अपने जज़्बात पर काबू रखें अमन व शांति बनाए रखें और कानूनी कार्यबाही के लिए देश और प्रदेश की सरकारों से गुहार लगाएं।