आगरा (डीवीएनए )सामाजिक संगठन अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष अदनान कुरैशी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट आगरा में डिप्टी कलेक्टर पी सी ...
आगरा (डीवीएनए )सामाजिक संगठन अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष अदनान कुरैशी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट आगरा में डिप्टी कलेक्टर पी सी मौर्या को वसीम रिजवी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा ,
इस मौके पर अदनान कुरैशी ने कहा कि वसीम रिजवी जैसे लोग समाज में नफरत पैदा कर अमन चैन खराब करना चाहते हैं वसीम रिजवी ने कायराना हरकत की है, मुसलमानों की पवित्र कुरान शरीफ की आयतों पर टिप्पणी करने वाले वसीम के खिलाफ पूरे देश भर के मुसलमानों में काफी आक्रोश व्याप्त है, हमारे पवित्र कुरान शरीफ की आयतो मैं कोई भी जर्रे भर भी बदलाव नहीं कर सकता है, ये आसमानी किताब है किसी की क्या मजाल इस पर उंगली उठाये, आज ऐसे कायर व्यक्ति ने सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर करने की कोशिश की है जिससे पूरे देश के उलमाओ व मुसलमानों के जज्बातो को ठेस पहुंची है,सामाजिक संगठन अल्पसंख्यक सभा वसीम रिजवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की माँग करता है,
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष अदनान कुरैशी, मंडल अध्यक्ष अबरार हुसैन, प्रदेश के महासचिव हाजी अकबर, प्रदेश सचिव सलीम खान, महानगर अध्यक्ष शाहबाज़ खान, परवेज भाई, शाहिद अली शाह, मयूर खान, नबी हसन सिद्दीकी, नाजिर उस्मानी, जी़शान आलम, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे,
संवाद , दानिश उमरी